प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह की नृशंस हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह की नृशंस हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
प्रयागराज: सिविल लाइन इलाके में धारदार हथियार से पत्रकार की हत्या, आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर
प्रयागराज में हर्ष होटल के पास पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में आज रात एक काली दहशत ने घर कर लिया है। शहर के जाने-माने पत्रकार एलएन सिंह पर चाकू से किए गए 20-25 वार के बाद उनकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने एक पत्रकार को निशाना बनाया. 54 साल के पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू पर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हर्ष होटल के पास अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से पेट में कई वार किए.
धूमनगंज थाना क्षेत्र के शकुंतला कुंज कॉलोनी के रहने वाले LN सिंह को लहूलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई.
घटना की रूपरेखा
घटना रात लगभग 10:30 बजे हुई थी जब एलएन सिंह (उर्फ पप्पू) सिविल लाइंस के हार्ष होटल के पास काम से जा रहे थे।
बदमाशों ने उन्हें अंदर से पकड़ कर चाकू से 20 से 25 बार हमला किया, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी विशाल को, जो कि मुठभेड़ में घायल हुआ है, हिरासत में लिया है।
कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
यह घटना उस समय सामने आई है जब इलाके में पहले से ही सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर नाराजगी बनी हुई थी—विशेषकर जब पहले भी दलित रवीन्द्र कुमार की हत्या हुई थी। अब पत्रकार की इस निर्मम हत्या ने प्रशासन की संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था के ढर्रे पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।



