2026: सीटेट परीक्षा की तिथि जारी, फरवरी में होगा आयोजन; जल्द शुरू होगा पंजीकरण

2026: सीटेट परीक्षा की तिथि जारी, फरवरी में होगा आयोजन; जल्द शुरू होगा पंजीकरण
CTET Exam Date OUT: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट परीक्षा के 21वें संस्करण की तिथि का एलान कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 21वाँ संस्करण 8 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
CBSE CTET Exam: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बहुप्रतीक्षित सीटेट परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 21वां संस्करण 8 फरवरी 2026 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों शामिल होंगे।
सीटेट फरवरी 2026 की परीक्षा के लिए अधिसूचना या विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही उपलब्ध होगा, जिसमें पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र और महत्वपूर्ण तिथियां शामिल होंगी। उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे। अधिसूचना के साथ ही आवेदन पत्र भी जारी किया जाएगा।
सीबीएसई आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंजीकरण लिंक सक्रिय कर देगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सीटीईटी पंजीकरण कराना होगा। आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क एवं दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे।
परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी
सीटीईटी 2026 का आयोजन 8 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा।
परीक्षा दो पेपरों पेपर-1 और पेपर-2 में होगी।
132 शहरों में 20 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
विस्तृत सूचना बुलेटिन में परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाएं, पात्रता मापदंड, शुल्क, परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि का विवरण होगा, जो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध



