बस्ती : बंदर का अंतिम संस्कार कर ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन

बंदर का अंतिम संस्कार कर ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। (कलवारी) विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम मनौवा में दीपावली के दिन एक घायल बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया और उसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार , दीपावली के दो दिन पहले गांव में एक बंदर घायल अवस्था में देखा गया। ग्राम वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर पशु चिकित्सालय कलवारी में भर्ती कराया , जहां उसका इलाज कराया गया। इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक दिखाई दे रही थी , लेकिन दीपावली की सुबह लगभग दस बजे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृत बंदर का माझा खुर्द टाण्डा घाट पर सरयू नदी तट के किनारे हिन्दू रीति-रिवाज संस्कारों के अनुसार अंतिम संस्कार किया। इसके बाद गांव के काली माता मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रसाद किया। भंडारे के आयोजन में नरेन्द्र दूबे , सुशील दूबे , चन्द्र देव दूबे , पंकज दुबे , राम सरन दूबे , सतेन्द्र कुमार , शशि कपूर , अमन चौधरी , शुभम चौधरी , अजय भारद्वाज , रामसुभग दूबे , कपिल देव चौधरी , अर्जुन भारद्वाज , अंकित दूबे सहित अनेक ग्रामीणों का सहयोग रहा। ग्रामीणों ने कहा कि बंदर भगवान हनुमान का प्रतीक है , इसलिए उसके प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए यह आयोजन किया गया। भंडारे में शामिल लोगों ने बंदर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।