गाजीपुर : छठ पर्व को लेकर भु़ड़कुडा़ कोतवाल ने किया घाटों का स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।23/10/025को
छठ पर्व को लेकर भु़ड़कुडा़ कोतवाल ने किया घाटों का स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जखनियां/गाज़ीपुर। आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख घाटों का कोतवाल धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया।कोतवाल ने उपस्थित आयोजकों एवं नगर पंचायत कर्मियों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त बल की तैनाती रहेगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे पर्व के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और बच्चों पर नजर बनाए रखें।आगामी छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है आज इस मौके पर कोतवाल धीरेंद्र प्रताप के साथ कांस्टेबल रवि राय कांस्टेबल अमन निर्मल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।