छत्तीसगढ़ : प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथिय में सम्पन्न

प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथिय में सम्पन्न
वाड्रफनगर में रजक जयंती पर किसान–पशु सम्मेलन का भव्य आयोजन, सैकड़ों किसान हुए शामिल
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर —- प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में रजक जयंती के अवसर पर वाड्रफनगर ब्लॉक अंतर्गत कृषि विभाग परिसर, चंदौरी पारा में एग्री–एलाईड टीम द्वारा भव्य किसान–पशु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में वाड्रफनगर एवं आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों किसान एवं पशुपालक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने किया गौ-पूजन, दी विकास की बात
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वाड्रफनगर मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे, नगर पंचायत अध्यक्ष मानसिंह,मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलन और गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ-पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
विधायक श्रीमती पोर्ते ने संबोधन में कहा कि “पिछले 25 वर्षों में क्षेत्र ने विकास की एक लंबी यात्रा तय की है। कृषि और पशुपालन से ही ग्रामीणों की आर्थिक रीढ़ मजबूत होती है, ऐसे आयोजनों से कृषक और पशुपालक दोनों सशक्त बनते हैं।” उन्होंने किसानों को कृषि और पशुपालन से जुड़ी नवीन तकनीकों तथा सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी।
पशुपालकों को मिला संसाधन एवं मार्गदर्शन
पशुधन विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन से जुड़ी प्रेरणादायक वीडियो सफलता गाथाएँ प्रस्तुत की गईं। दुग्ध व्यवसाय में कार्यरत पशुपालकों को मिल्क कैन, कैल्शियम एवं मिनरल मिक्सचर का वितरण भी किया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को कीटनाशक दवाएं प्रदान की गईं तथा आगामी मौसम और योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
किसानों में दिखा उत्साह
सम्मेलन में शामिल किसानों ने ऐसे कार्यक्रमों को ग्रामीण विकास के लिए सार्थक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन और संसाधनों की सीधी पहुंच दिलाते हैं।
रजक जयंती के अवसर पर आयोजित यह किसान–पशु सम्मेलन ग्रामीण अंचल में कृषि और पशुपालन को नई दिशा देने की सफल पहल साबित हुई।