गाजीपुर : रायपुर-जाही मार्ग का निर्माण दो वर्ष से अधर में लटका

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/10/025को
रायपुर-जाही मार्ग का निर्माण दो वर्ष से अधर में लटका
ठेकेदार और विभागीय लापरवाही पर समिति ने जताई कड़ी नाराज़गी — अधिशासी अभियंता ने 15 दिन में कार्य शुरू करने का दिया आश्वासन
गाज़ीपुर/जखनिया। आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति, जखनिया के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (पी.आई.यू.), गाज़ीपुर के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर रायपुर-जाही मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर गंभीर चर्चा की।
लगभग 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही है, जिसकी पूरा होने की निर्धारित तिथि 23 अक्टूबर 2023 थी। लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो वर्ष बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है।
सड़क निर्माण का ठेका सी.एल. गुप्ता एंड संस, प्रयागराज को मिला था। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने बताया कि चार से पाँच स्थानों पर सड़क बीच में अधूरी छोड़ दी गई है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।
अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि इस सड़क की मरम्मत हेतु 28 अक्टूबर 2028 तक की वैधता अवधि निर्धारित है, जिसके अंतर्गत टूट-फूट की स्थिति में ठेकेदार को ही मरम्मत करनी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर छोड़े गए हिस्सों पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा और सड़क को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने स्पष्ट कहा कि “यदि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं हुआ, तो समिति आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। धरना, प्रदर्शन, अनशन और चक्का जाम जैसे चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
बैठक एवं वार्ता के दौरान समिति के मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे, विशिष्ट सदस्य शंभू सिंह यादव, सचिव धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राम रतन राम, अरुण कुमार लाल, अमित कुमार पांडेय, मोहन राजभर, अच्छेलाल कनौजिया, पुर्नवासी साहनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।