गाजीपुर : छठ पर्व की तैयारी को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने खुद उठाया फावड़ा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/10/025को
छठ पर्व की तैयारी को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने खुद उठाया फावड़ा
अलीपुर मदंरा में घाटों की सफाई कर पेश की जनसेवा की मिसाल
जखनियां (गाज़ीपुर)। आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जखनियां विकासखंड के ग्राम सभा अलीपुर मदंरा में घाटों की सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह (झुन्ना) ने स्वयं आगे बढ़कर घाटों की साफ-सफाई कार्य में हिस्सा लिया।
उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर जमा कूड़ा-कचरा अपने हाथों से हटाया और मशीनों की मदद से रास्तों की सफाई कराई, ताकि महिलाओं को पूजा स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
सर्वानंद सिंह ने कहा कि “छठ पर्व स्वच्छता और श्रद्धा का पर्व है, इसलिए प्रत्येक घाट स्वच्छ और सुगम होना चाहिए।”
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को अपने हाथों से सफाई करते देख ग्रामीणों ने उनकी सराहना की और कहा कि जनता के बीच रहकर काम करने वाला व्यक्ति ही सच्चा जनसेवक होता है।
इस अवसर पर पंकज सिंह, अजीत सिंह, काली, अरविंद यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। घाटों के साथ-साथ पोखरे की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया।