गाजीपुर : बाल सेवा समिति दुल्लापुर द्वारा दीपावली पर मां लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा प्रतिष्ठित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/10/025को
बाल सेवा समिति दुल्लापुर द्वारा दीपावली पर मां लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा प्रतिष्ठित
मुख्य अतिथि सत्येंद्र प्रताप सिंह ‘मसाला सिंह’ ने किया दर्शन, कहा— भारतीय संस्कृति की जीवंतता ऐसे आयोजनों में निहित

दुल्लापुर/गाजीपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर बाल सेवा समिति दुल्लहपुर की ओर से स्टेशन रोड पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की प्रतिमा का भव्य प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपों की जगमगाहट और भक्तिमय माहौल में पूरा परिसर श्रद्धा और उत्साह से आलोकित रहा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जखनियां ब्लॉक प्रमुख
प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह ने शिरकत की। उन्होंने समिति के युवा सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए मां लक्ष्मी व गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन समाज में अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये समाज में धार्मिकता, एकता और संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बाल सेवा समिति के सदस्य रोहित, गोलू, मनजीत, मुरली सिंह, आकाश, शैलेश, किशन, शिवम, आनंद, राकेश आदि ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में शमशाद अली, सिद्धार्थ सिंह, मां प्रिंस कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने मां लक्ष्मी व गणेश जी की आरती कर दीप जलाए और समृद्धि की कामना की।



