गेस्ट हाउस में मिला युवक का शव, घरवालों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा; पुलिस कर रही जांच

गेस्ट हाउस में मिला युवक का शव, घरवालों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा; पुलिस कर रही जांच
राजधानी में एक युवक का शव गेस्ट हाउस में पड़ा मिला। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। मामले की जांच की जा रही है।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कैंट के कटेहरी बाग स्थित विद्यासागर कालोनी निवासी अरुण कुमार (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने परिचित दंपती व एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए घरवालों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। लोगों को समझाकर शांत किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताया गया कि सुबह सुशांत गोल्फ सिटी के हरिहरपुर स्थित गेस्ट हाउस में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे मेदांता अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई। वह लु-लु मॉल में सफ़ाई कर्मी था। परिजनों ने विजय नगर चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजन केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और जाम खुलवाया।
पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


