गाजीपुर : दीपोत्सव की तैयारी में जखनिया बाजार चमका — प्रशासन ने की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/10/025को
दीपोत्सव की तैयारी में जखनिया बाजार चमका — प्रशासन ने की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की समीक्षा

जखनिया, गाज़ीपुर। दीपावली के पावन पर्व को लेकर सोमवार को जखनिया बाजार पूरी तरह उत्सवमय नजर आया। बाजार में दीप, सजावट और मिठाइयों की खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार तथा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पूरे जखनिया कस्बे का पैदल भ्रमण करते हुए बाजार व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों के पालन की हिदायत दी। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सड़क किनारे फैले दुकानदारों को अपनी दुकानें पीछे हटाने का निर्देश दिया, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
दीपावली की खरीदारी के चलते बाजार में रौनक अपने चरम पर रही। भीड़ के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। कोतवाली भुड़कुड़ा की पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही थी।
पैदल निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र सिंह, अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



