Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/10/025को

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार व जनजागरूकता की सराहना, अन्य कर्मचारियों से निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद की 8 महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने सभी चयनित महिला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र में न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाई है, बल्कि जनजागरूकता, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने जिले के अन्य कर्मचारियों से भी प्रेरणा लेने और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का निर्देश दिया।
समारोह में जिन 8 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख हैं—

1️⃣ वंदना मिश्रा (सीएचओ, शेखपुर ब्लॉक बिरनो) — आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, जांच सुविधाओं और ई-संजीवनी ओपीडी के प्रभावी संचालन के लिए सम्मानित।
2️⃣ रेखा यादव (एएनएम, शेखपुर बिरनो) — मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, प्रसव सुविधाओं और टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत।
3️⃣ सविता देवी (आशा कार्यकर्ता, फदनपुर गांव) — संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु भ्रमण और परिवार नियोजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित।
4️⃣ रेनू पांडेय (आशा कार्यकर्ता, घरिहा ब्लॉक मरदह) — राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन और जनजागरूकता बढ़ाने के कार्य हेतु प्रशंसा पत्र प्राप्त।
5️⃣ अनिता (सीएचओ, तराव ब्लॉक देवकली) — सामुदायिक स्वास्थ्य कैम्प और एनसीडी स्क्रीनिंग के माध्यम से जनसेवा में अग्रणी भूमिका के लिए सम्मानित।
6️⃣ पूनम (सीएचओ, देवा बैरनपुर ब्लॉक जमानिया) — एनक्यूएएस सर्टिफाइड सेंटर में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पुरस्कृत।
7️⃣ मंजू (बीसीपीएम, ब्लॉक सैदपुर) — आशाओं को प्रोत्साहित कर सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीकरण और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित।
8️⃣ बबीता सिंह (बीपीएम, ब्लॉक रेवतीपुर) — आकांक्षात्मक ब्लॉक में मातृ-शिशु स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु सम्मानित।

जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित महिला स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ये जिले की प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी निष्ठा और ईमानदारी ही जनता को बेहतर सेवाएं दिला सकती है, इसलिए हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button