स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति5.0के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति5.0के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 14 -10- 2025 को आकांक्षात्मक ब्लॉक बांसगांव भुसवाल ग्राम सभा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति5.0के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों द्वारा रोल प्ले किया गया जिसके माध्यम से दहेज उत्पीड़न ,भ्रूण हत्या बाल मजदूरी इत्यादि को रोकने के लिए विभिन्न हेल्प नंबरों को साझा किया गया लोगों को जागरूक किया गया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी न करा के उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें । ‘हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है’ ‘हर बच्चे का है अधिकार पूरा पोषण पूरा प्यार ‘ इसी के क्रम में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया तथा सात गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम के माध्यम से उनको मातृत्व पोषण का संदेश दिया गया तथा यह भी संदेश दिया गया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विकसित भारत का आधार है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की पोषण रेसिपी भी तैयार गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी बाल विकास योजना अधिकारी सुनीता शुक्ला, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुप्रिया सिंह, प्रधानाध्यापक अशोक राम त्रिपाठी जी ,यूनिसेफ से विनय दुबे जी प्रोग्रेसिव फाउंडेशन से मनीष शुक्ला जी एवं क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रिया सिंह, प्रियंका सिंह, पूनम सिंह, प्रेमशिला, उमा नितांजलि एवं अन्य सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भूमिका रही।