लखनऊ छठ की तैयारियां तेज, चला सफाई अभियान

लखनऊ छठ की तैयारियां तेज, चला सफाई अभियान
लखनऊ। छठ महापर्व की तैयारियां तेज हो गई हैं। भोजपुरी समाज छठ महापर्व 27 और 28 अक्तूबर को लक्ष्मण मेला मैदान में इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर गोमती किनारे घाट पर सफाई अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल और भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी पहुंचकर श्रमदान किया।भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि मंगलवार को सफाई अभियान में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के वेद प्रकाश राय, सुरेश कुशवाहा, अवधेश, अंगदराम ओझा, संतोष बनारसी और केंद्रीय उत्पादन शुल्क के अपर आयुक्त उग्रसेन धर द्विवेदी समेत सैकड़ों लोगों ने श्रमदान किया। प्रभुनाथ राय ने बताया कि 27 अक्तूबर को शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य और महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना पटवारी (असम), गोपाल राय (बलिया) और सुरेश शुक्ला (मुंबई) समेत 200 लोक कलाकार 18 घंटे लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।