लखनऊ खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला, फिर माचिस से लगाई आग, पुलिस अस्पताल लेकर भागी; पीड़ित ने बताई वजह

लखनऊ खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला, फिर माचिस से लगाई आग, पुलिस अस्पताल लेकर भागी; पीड़ित ने बताई वजह
बाराबंकी के रहने वाले शिवम कुमार वर्मा ने लखनऊ में आत्मदाह कर लिया। पुलिस मदद के लिए भागकर आई। उसे लेकर अस्पताल लेकर गई।
बाराबंकी के फतेहपुर निवासी 30 वर्षीय शिवम कुमार वर्मा ने सोमवार को सुबह लखनऊ के गौतमपल्ली में आत्मदाह कर लिया। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और शिवम को सिविल अस्पताल पहुंचाया। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे शिवम पहले से खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर गौतमपल्ली स्थित विक्रमादित्य तिराहे पर पहुंचे थे।
यहां उन्होंने माचिस से खुद के आग लगा ली। चीख पुकार सुन पुलिस कर्मी मदद को दौड़े। किसी तरह से आग बुझाई गई। हालांकि, तब तक शिवम करीब 35 फीसद जल चुके थे। आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी ने बताया कि कुछ समय पहले शिवम ने दोस्तों पर ठगी और धमकाने का मुकदमा बाराबंकी में दर्ज कराया था।
इस पर दोस्त ने उन पर केस दर्ज करा दिया था। इस बात को लेकर और दोस्त की गिरफ्तारी न होने के चलते उन्होंने आज आत्मदाह किया। हालांकि, घटना की जानकारी बाराबंकी पुलिस को भी दी गई है।



