गाजीपुर : डेंगू-मलेरिया के मरीजों के लिए दवा तो है, पर मच्छरदानी वाले बेड नहीं — बोले केंद्र प्रभारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/10/025को
डेंगू-मलेरिया के मरीजों के लिए दवा तो है, पर मच्छरदानी वाले बेड नहीं — बोले केंद्र प्रभारी
जखनियां, गाज़ीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां पर इन दिनों रोज़ाना ढाई से तीन सौ के बीच मरीज इलाज और दवा लेने पहुंच रहे हैं। हालांकि केंद्र प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार के अनुसार डेंगू और मलेरिया की दवाओं की कोई कमी नहीं है, जांच की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन मच्छरदानी युक्त बेड की व्यवस्था फिलहाल नहीं हो सकी है।
डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि वे हाल ही में स्थानांतरित होकर आए हैं और जल्द ही अस्पताल में मच्छरदानी युक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दिन के समय भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और दवा छिड़काव पूरी तरह ठप है।
लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि मरीजों को सुरक्षित उपचार मिल सके।



