Breaking Newsभारतराजनीति

जयप्रकाश नारायण की जयंती : अखिलेश यादव ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले-हम उन्हीं के रास्ते पर चलेंगे

जयप्रकाश नारायण की जयंती : अखिलेश यादव ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले-हम उन्हीं के रास्ते पर चलेंगे

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज सका। कहा कि हम लोग हमेशा से जयप्रकाश जी का सम्मान करते आए हैं।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा, हम लोग आज लोकनायक जयप्रकाश जी को याद कर रहे हैं, उनकी जयंती पर। हम आज आप सबको ये भरोसा दिलाते हैं कि जो जयप्रकाश जी ने नाम पर सोशलिस्ट म्यूजियम बना था, जीपीएनआईसी। हम लोग संकल्प लेते हैं कि उसे बिकने नहीं देंगे। जयप्रकाश जी ने जो संपूर्ण क्रांति का नारा दिया वह आज भी प्रासंगिक है, देश को उसी रास्ते की जरूरत है। हमारा देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों से चलेगा।

जमीन पर ही हम लोग संघर्ष करेंगेअखिलेश यादव ने कहा, यह बात हम लोगों को समझ में आ गई है कि जितना हम लोग जमीन पर काम करेंगे उतनी लड़ाई हम लोगों की कामयाब होगी, इसलिए जमीन पर ही हम लोग संघर्ष करेंगे। हमारा सिद्धांत नहीं बदला है। पूरे देश में एक सोशलिस्ट लीडर को समर्पित JPNIC से बेहतर म्यूजियम और स्मारक नहीं रहा होगा। आज एक वीडियो देखा कि तालिबान के मिनिस्टर हमारे फॉरेन मिनिस्टर को रिसीव कर रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री जी तालिबान के लिए क्या कहते हैं? बिहार पर क्या बोले अखिलेशअखिलेश यादव ने कहा, बिहार चुनाव में जहां बुलाया जाएगा हम लोग जाएंगे। महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले, आधी आबादी के बिना कोई भी समाज खुशहाल नहीं हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के लोग PDA से घबराए हुए लोग हैं। यह जातीय समीकरण को अपने इलेक्शन की होशियारी बोलते हैं। जब उसी से हारने लगते हैं तो यह हाईकोर्ट भागते हैं।

बीजेपी के लोगों ने मिलकर मेरा ऑफिशियल कार्यक्रम जारी कर दिया, सोचिए सरकार और उनके अधिकारी मिलकर मेरा कार्यक्रम जारी कर रहे हैं। उसको अपने चैनल से बढ़ावा दिलवा रहे हैं। यह गंभीर विषय है कि एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और जाति के आधार पर उसे अपमानित किया जा रहा है, और एक चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना। इससे खराब बात देश के लिए क्या हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button