गाजीपुर : शाहापुर बहोर राय में अराजक तत्वों ने डीह बाबा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर ।
आज दिनांक।10/10/025को
शाहापुर बहोर राय में अराजक तत्वों ने डीह बाबा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त।

जखनिया /गाज़ीपुर। कोतवाली भुड़कुडा अंतर्गत शाहापुर बहोर राय गांव में एन एच 124 डी के किनारे बनी डीह बाबा की प्रतिमा को बृहस्पतिवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तब उन्हें क्षतिग्रस्त प्रतिमा दिखाई दी जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक डी पी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर ग्राम प्रधान राम आधार चौहान को मौके पर बुलाया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को कपड़े से ढकवाते हुए कारीगर बुलाकर सही कराने का आश्वासन दिया ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय एन एच 124 डी पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जगह-जगह पर लोग बैठकर दारू पीते हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि अगर ऐसे लोग दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उन पर उचित कार्यवाही की जा सके l



