गाज़ीपुर : इब्राहिमपुर में 15 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

शिव प्रकाश पांडे मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
आज दिनांक।09/10/025को
इब्राहिमपुर में 15 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन
जखनिया (गाज़ीपुर)। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अंकुर सिंह के प्रयास तथा आर.जे. शंकर नेत्रालय के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर आगामी 15 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से अंकुर प्रधान के आवास इब्राहिमपुर में आयोजित होगा। शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद, नाखूना सहित अन्य नेत्र रोगों का परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच के उपरांत जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें उसी दिन अस्पताल के निजी साधन से ले जाकर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर में मरीजों को ऑपरेशन, दवाइयां तथा चश्मा जैसी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे आधार कार्ड की छाया प्रति तथा यदि कोई अन्य बीमारी की दवा चल रही हो तो उसकी पर्ची साथ लेकर आएं।
अंकुर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस जनहितकारी पहल की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि जरूरतमंद मरीजों को दृष्टि वापस पाने का अवसर मिल सके।



