गाजीपुर : जखनियां में ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/10/025को
जखनियां में ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत बोलीं – 2027 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

जखनियां (गाजीपुर)। शहीद इंटर कॉलेज जखनियां में बुधवार को ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के तहत व्यापारी सम्मेलन एवं प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम बड़े उत्साह और गर्मजोशी के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत और भाजपा जिलाध्यक्ष ओ.पी. राय का आयोजकों ने बैंड-बाजा के साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद सांसद एवं अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा सहित व्यापारिकगढ़ ने मुख्य अतिथि संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष ओ.पी. राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारस नाथ राय, अच्छे लाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ जनों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जखनिया, बहरियाबाद, शादियाबाद और दुल्लहपुर के व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सांसद संगीता बलवंत का स्वागत किया।
अपने संबोधन में सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि “देश में वन नेशन, वन टैक्स” की व्यवस्था भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही संभव हो पाई है। कांग्रेस की 70 वर्षों की नीतियों ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को थामे रखा, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक जर्मनी को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को 33% आरक्षण भाजपा सरकार ने दिया है, जिससे आज महिलाएं हर क्षेत्र—चाहे रणभूमि हो, व्यापार, खेल या प्रतियोगी परीक्षा—में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर मोदी सरकार ने जीएसटी में राहत दी, जिससे आम उपभोक्ता को रोजमर्रा के सामानों में बड़ी राहत मिली है।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कविता के माध्यम से “पप्पू और टप्पू” पर व्यंग्य किया और कहा कि धारा 370 और 35ए को हटाने का ऐतिहासिक कार्य भाजपा सरकार ने किया, जिससे जम्मू-कश्मीर पूर्ण रूप से भारत की मुख्यधारा में शामिल हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और मथुरा जैसी धर्मनगरीयां वैश्विक मानचित्र पर स्थान पा रही हैं। “जहां भगवान राम टेंट में रहते थे, वहीं अब विश्व भर से श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन करने आ रहे हैं।” उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में एक जाति का ही सरकार परिवारवाद में चलता था लेकिन भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाकर यह साबित कर दिया किए जाति का पार्टी बीजेपी नहीं है। भाजपा हर वर्ग हर समाज हर धर्म का पार्टी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओ.पी. राय ने कहा कि विपक्षी सांसद और विधायक न होने के बावजूद गाजीपुर का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ पांच घंटे सोता हूं, बाकी समय कार्यकर्ताओं और भाजपा के लिए समर्पित रहता हूं। किसी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में प्रधान अजीत सिंह, रामधार गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, चंदन सिंह, उमाशंकर यादव, सत्येंद्र राम, विजय गुप्ता (डब्लू), सर्वानंद सिंह (झुंना), अनिल पांडेय सहित विधानसभा के सभी पांचों मंडल अध्यक्ष शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने की, जबकि संचालन राजेश राजभर (युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष) ने किया।
मौके पर अशोक गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, विनय गुप्ता, विनय सिंह, धर्मेंद्र भारद्वाज, अशोक चौहान, प्रदीप सिंह, अशोक जायसवाल, प्रशांत सिंह, तेजू सिंह, राजू वर्मा, गोलू चौरसिया, गोपाल गुप्ता, विनोद पांडेय, सोनू पांडेय, सुदामा यादव, यशवंत वर्मा, अजय बरनवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

