धौरहरा खीरी : बच्चों के लिए शुरू हुई ‘अन्नपूर्णा रसोई’,बीडीओ धौरहरा की पहल पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बच्चों के लिए शुरू हुई ‘अन्नपूर्णा रसोई’,बीडीओ धौरहरा की पहल पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

(अनुपम मिश्रा)

धौरहरा खीरी। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) धौरहरा संदीप कुमार तिवारी ने शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के चलते जिले में मिसाल कायम की है। उनकी इस सराहनीय पहल को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इससे पहले वह बहराइच में भी डी एम द्वारा सम्मान पा चुके हैं, बहराइच की डी एम मोनिका रानी भी उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुकी हैं।

संदीप कुमार तिवारी ने धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमेठी के संविलियन विद्यालय महादेव में बच्चों के लिए ‘अन्नपूर्णा रसोई’ की शुरुआत की। इस रसोई के माध्यम से छात्रों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। स्थानीय लोग इसे बच्चों के कल्याण की दिशा में अहम कदम बताते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं।

बी डी ओ संदीप कुमार तिवारी पूर्व में जनपद बहराइच में भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीएम मोनिका रानी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था। नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ में संदीप कुमार तिवारी को छह विकास सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है। लोग उनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं।



