Breaking Newsभारत

गाजीपुर : DM की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीसीएस व वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2025 की तैयारी बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।07/10/025को

DM की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीसीएस व वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2025 की तैयारी बैठक

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का पूर्व निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट्स के गोपनीय बंडलों को ट्रेजरी के डबल लॉक से प्राप्त कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया जाए। प्रश्नपत्र वितरण एवं अन्य प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए। परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता भंग करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने बताया कि परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दो सत्रों में — प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक — आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 25 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 10,872 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 25 केन्द्र व्यवस्थापक और 25 सह-केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, आयोग के नामित अधिकारी सहित सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह-केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button