गाजीपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी जोरों पर, महाविद्यालय और प्रशासनिक अमला जुटा अंतिम तैयारियों में

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/10/025को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी जोरों पर, महाविद्यालय और प्रशासनिक अमला जुटा अंतिम तैयारियों में

जखनियां/गाजीपुर। आगामी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भुड़कुंडा पीजी कॉलेज में तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री जी यहां महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज गुरुकुल मठके पीठाधीश्वर एवं संस्था के अध्यक्ष महंथ शत्रुघ्न दास जी महाराज, माननीय एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल से भेंट की और स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल एवं परिसर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में प्रशासन की देखरेख में लगभग 200 सफाई कर्मियों ने महाविद्यालय परिसर से लेकर मठ तक के दोनों किनारों की सफाई अभियान चलाया, जो कल भी जारी रहेगा।
पूरे महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थीगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों में मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर गहरा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं और परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि मुख्यमंत्री जी का दौरा सुचारु और भव्य रूप से संपन्न हो सके।

