गाजीपुर : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/10/025को
अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई सोमवार सुबह की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अभिषेक राजभर पुत्र कालिचरन राजभर निवासी ग्राम सेमउर थाना भुड़कुड़ा कृतसिंहपुर प्राइमरी स्कूल के पास दिखाई दिया है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सुबह करीब 6:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
उक्त आरोपी के खिलाफ किशोरी के पिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 128/2025, धारा 137(2)/87/64(2)m बीएनएस, 5L/6 पाक्सो एक्ट तथा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक मो० सैफ, कांस्टेबल रवि राय एवं अमन निर्मल शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का एक और उदाहरण मानी जा रही है।



