Breaking Newsभारत

गाजीपुर : संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में हुआ विशेष कार्यक्रम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।04/10/025को

संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में हुआ विशेष कार्यक्रम

प्राचार्य ने लिया बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भड़कुड़ा में शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रामबन स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर एनसीसी के पदाधिकारी डॉ. प्रदीप राय ने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके द्वारा रचित संविधान की महत्ता पर विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में “मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने महाविद्यालय के अंबेडकर छात्रावास में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया। इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रोफेसर रमेश कुमार एवं प्रोफेसर संजय कुमार ने पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

प्राचार्य ने घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल 2026, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया जाएगा। यह दिन सामाजिक न्याय और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करने हेतु समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय, पत्रकारगढ़ रमेश सोनी, वेद प्रकाश पांडे, उग्रसेन सिंह, शिव प्रकाश पांडे, अशोक गुप्ता, सुरेश चंद्र पांडे, ओपेंद्र कुमार, राहुल रावते, आनंद प्रजापति सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर रमेश कुमार, प्रोफेसर संजय कुमार, उमाशंकर पांडेय, श्री शेखावत, प्रोफेसर संतोष मिश्रा समेत शिक्षक-कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button