गाजीपुर : जखनिया में संघ का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न, मातृभूमि रक्षा को सर्वोच्च उद्देश्य बताया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/10/025को जखनिया में संघ का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न, मातृभूमि रक्षा को सर्वोच्च उद्देश्य बताया

जखनिया/गाज़ीपुर। दशहरा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महावीर प्रभात शाखा की ओर से शिव मंदिर प्रांगण, जखनिया में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सहकार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा करना संघ का सर्वोच्च उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी समाज और व्यक्ति सुरक्षित रह सकते हैं। यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है और प्रत्येक स्वयंसेवक का कर्तव्य है कि वह धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे।
खंड संचालक योगेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को जोड़ने और ऊँच-नीच, भेदभाव तथा छुआछूत को मिटाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ की 100वीं स्थापना शताब्दी पर अनुशासन, राष्ट्र सेवा और समर्पण का भाव जागृत करना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी कभी राष्ट्र विरोधी नहीं रहे, लेकिन देश में आतंकवादी व अराजक तत्व मतांतरण और समाज विरोधी गतिविधियों से समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों का मुकाबला करना स्वयंसेवकों का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर स्वयंसेवक को शास्त्र धारण करना चाहिए, जिसकी मान्यता भारत सरकार देती है, ताकि समाज और परिवार की रक्षा हो सके।
उन्होंने 12 अक्टूबर को जखनिया में आयोजित होने वाले पथ संचलन में अधिक से अधिक स्वयंसेवकों की पूर्ण गणवेश के साथ उपस्थिति का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, गणेश प्रसाद, संतोष चौरसिया, संदीप सिंह, काशु मोदनवाल, राजेश जायसवाल, विजय गुप्ता, भोलू, निलेश, अजीत, आकाश, अवधेश, आदित्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



