गाजीपुर : 14 दोपहिया वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी मंत्री ने किया रवाना

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
14 दोपहिया वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी मंत्री ने किया रवाना
गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरुक करने के लिए प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की मौजूदगी में सर्किट हाउस गाजीपुर से मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत 14 दोपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र (कोतवाली) के स्कूल, कॉलेजों, भीड़ भाड़ वालों स्थानों, मुख्य मार्गों, बाजारों से गुजरते हुए महिलाओं/बच्चियों आदि को सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही योजनाओं, महिला सम्बंधी अपराधों एवं उनसे बचाव आदि के बारे में जागरूक करते हुए को सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है । महिलाओं /बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाये जाने एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे


