गाजीपुर : गुफा के रूप में सजा जखनिया शिव मंदिर का दुर्गा पूजा पंडाल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
गुफा के रूप में सजा जखनिया शिव मंदिर का दुर्गा पूजा पंडाल
जखनिया, गाज़ीपुर। जय माँ दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर के संरक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि इस बार जखनिया शिव मंदिर परिसर का पूजा पंडाल पूरी तरह से गुफा का रूप देकर सजाया गया है। श्रद्धालु जखनिया सड़क से सीधे गुफा के अंदर प्रवेश कर लगभग 75 फुट का रास्ता तय करने के बाद अद्भुत नजारा देख सकेंगे।
गुफा के पहले दृश्य में नाथ-नथैया जैसा अद्भुत झांकी है, जहां जल में फव्वारे के बीच भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का चित्रण करते हुए उन्हें नाग के फन पर विराजमान दर्शाया गया है। इसके बाद मुख्य स्थल पर माँ दुर्गा की प्रतिमा राक्षस का वध करती हुई स्थापित है, जिनकी तेजस्वी निगाहें सीधे भक्तों की ओर आशीर्वाद बरसाती प्रतीत हो रही हैं।
यह अनोखा पंडाल दर्शकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

