गाजीपुर : फूलपुर में साधु सिंह व जमेंदार सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
फूलपुर में साधु सिंह व जमेंदार सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

जखनिया (गाज़ीपुर)। भुडकुंडा कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव में सुखदेव किसान पीजी कॉलेज के प्रबंधक भूल्लन सिंह के पिता स्वर्गीय सूर्यनाथ उर्फ़ साधु सिंह एवं चाचा स्वर्गीय जमेंदार सिंह की 20वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधवाओं व जरूरतमंदों को अंगवस्त्र वितरण किया गया तथा भंडारे सहित कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिंन्हा रहे। उन्होंने स्वर्गीय साधु सिंह एवं जमेंदार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लोगों को संबोधित करते हुए अभिनव सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय साधु सिंह एवं जमेंदार सिंह की जोड़ी न सिर्फ गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में मिसाल थी। साधु सिंह चार बार ग्राम प्रधान चुने गए और अपने मिलनसार व मृदुल स्वभाव से सभी के दिलों में जगह बनाए।
सुखदेव किसान पीजी कॉलेज के प्रबंधक भूल्लन सिंह ने कहा कि “हमारे पिता व चाचा राम-लक्ष्मण की तरह साथ रहते थे। उनके सहज व मददगार स्वभाव के कारण क्षेत्र में लोग हमेशा उन्हें याद करते हैं।”
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मसाला सिंह, प्रबंधक लालजी सिंह यादव, अविनाश सिंह, रामजन्म कवि, संजय सिंह, अश्वनी सिंह, रिंकू सिंह, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप सिंह, मनजीत सिंह, विनीत सिंह, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र सिंह ने की और संचालन प्रबंधक भूल्लन सिंह ने किया। अंत में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार समाजसेवी अंकुर सिंह ने जताया।

