पंडालों में देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शनकर निहाल हुए भक्त

पंडालों में देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शनकर निहाल हुए भक्त
गोरखपुर में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का पट खोला और पूजा-अर्चना की। पंडालों के बाहर मेले का आनंद लिया गया। बंगाली रीति से दुर्गा पूजा स्थलों पर भी देवी की पूजा की गई।
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन पंडालों में माता की प्रतिमा का पट खोल दिया गया। सोमवार को श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर माता की आराधना की और हर पंडालों के बाहर लगे मेले का आनंद भी उठाया। दूसरी ओर बंगाली रीति से स्थापित दुर्गा पूजा स्थलों पर देवी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। अष्टमी का व्रत मंगलवार को होगा। स्थानीय रीति से आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों गोलघर काली मंदिर स्थापित प्रतिमा, धर्मशाला, असुरन, रेलवे स्टेशन रोड, गोरखनाथ क्षेत्र में सोमवार को पूजा-अर्चना कर माता के पट खोल दिए गए। लोको ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बंगाली रीति से स्थापित दुर्गा पूजा स्थलों कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, एनई रेलवे बालक इंटर कालेज परिसर विधि पुर्वक माता की पूजा मंत्रों से की गई। वहीं कालीबाड़ी मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा की आरधना आस्था भाव से हुई।



