गाजीपुर : दुल्लहपुर बाजार में दिनदहाड़े चोरी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/09/025को
दुल्लहपुर बाजार में दिनदहाड़े चोरी
मोटर खरीदने पहुंचे ग्रामीण के दस हज़ार रुपए पर उचक्के ने मारी हाथ की सफाई, सीसीटीवी में कैद
दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित संजीत मशीनरी की दुकान पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मोटर खरीदने पहुंचे ग्राहक के दस हज़ार रुपए उचक्के ने चुपचाप उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार मोलनापुर गांव निवासी राम दरस चौहान घर से ₹10,000 लेकर मोटर खरीदने के लिए दुकान पर आए थे। मोटर के बारे में दुकानदार से बातचीत के दौरान एक उचक्का प्लास्टिक की बोरी का सहारा लेकर पैकेट में रखे रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गया।
मोटर खरीदने के लिए जैसे ही राम दरस चौहान ने पैसे निकालने चाहे तो पैकेट खाली देख उनके होश उड़ गए। तत्काल सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उचक्के की करतूत कैमरे में कैद पाई गई।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।



