गाजीपुर : नवमी व दशहरा मेला को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/09/025को
नवमी व दशहरा मेला को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर, 29 सितम्बर आगामी नवमी एवं दशहरा मेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को प्राचीन रामलीला लंका मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेटिंग तथा पार्किंग की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को निर्देश दिए कि मैदान की साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लंका मैदान में लगने वाली दुकानों को सेक्टरवार लगाया जाए और आने-जाने के रास्ते में किसी भी स्थिति में दुकानें न लगें। साथ ही, मैदान में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बैरिकेटिंग इस प्रकार करने का निर्देश दिया जिससे भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।



