गाजीपुर : मिशन शक्ति के तहत महराजगंज और लंका पर हुआ नुक्कड़ नाटक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/09/025को
मिशन शक्ति के तहत महराजगंज और लंका पर हुआ नुक्कड़ नाटक
गाजीपुर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आज दिनांक 28.09.2025 को जनपद गाजीपुर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जनपद गाजीपुर के महराजगंज एवं लंका में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाओं वन स्टॉप सेंटर योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1930, 1076 की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि विवाह की वैध आयु लड़कियों के लिए 18 वर्ष एवं लड़कों के लिए 21 वर्ष है। किसी भी प्रकार की घटना की सूचना संबंधित हेल्पलाइन पर दी जा सकती है। सेवा पखवाड़ा अभियान एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा ग्राम मानिया एवं भांवरकोल थाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिलाओं व बालिकाओं को बताया गया कि वे किसी भी समस्या या शिकायत हेतु इन नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। कार्यक्रम में अंशु राय (पर्यवेक्षक), अर्चना सिंह (केस वर्कर), थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रहें।

