बरेली बवाल पर सीएम सख्त: ‘दशहरा बुराई के दहन का प्रतीक…’, योगी बोले- उपद्रवियों को कुचलने का सही समय

बरेली बवाल पर सीएम सख्त: ‘दशहरा बुराई के दहन का प्रतीक…’, योगी बोले- उपद्रवियों को कुचलने का सही समय
बरेली की घटना के बाद सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिलों में हुई घटनाओं को लेकर सख्त नाराजगी जताई। साथ ही हर उपद्रवी को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
यूपी के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ बवाल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने बरेली समेत तमाम जिलों में विशेष संप्रदाय द्वारा जुलूस निकालने की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है। ऐसी कार्रवाई हो कि उपद्रवी दोबारा गलती करने के बारे में सोच भी न सकें। उपद्रवियों को कुचलने का यही सही समय है। उन्होंने जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों कोशिश करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए तत्काल एफआईआर कराने और उपद्रवियों की संपत्तियों की जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का माहौल खराब करने की सुनियोजित साजिश है, जो स्वीकार नहीं होगी।
थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जोनल एडीजी
वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया आदि से उपद्रवियों को चिन्हित करने के साथ आयोजकों और मास्टरमाइंड की भी पहचान करें। कोई बचना नहीं चाहिए। हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गरबा-डांडिया जैसे आयोजनों में बहरूपिए अराजक तत्वों की घुसपैठ रोकी जाए। महिला अपराधों में सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करें। छेड़खानी, चेन स्नेचिंग या एसिड अटैक जैसी घटनाओं में थाने और चौकी के साथ पीआरवी की भूमिका भी जांची जाएगी। दशहरे के बाद जोनल एडीजी इसकी थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
ड्रोन रेकी पर भी नाराज
सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और प्रयागराज आदि जिलों में ड्रोन के जरिए रेकी व चोरी की अफवाहों पर नाराजगी जताई और पुलिस और चौकीदारों की गश्त बढ़ाने के साथ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रतिमाएं सुरक्षित सीमा से अधिक ऊंची न हों। नदियों में जलस्तर अधिक होने पर विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था करें। दुर्गा पूजा समितियों से संवाद करें। रावण दहन कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराएं। गो-तस्करी और बूचड़खानों पर कठोर कार्रवाई करें। डीएम-एसपी औचक निरीक्षण कर बूचड़खानों के मानकों के मुताबिक संचालित होने की जांच करें।
नोएडा में प्रशासन रहे अलर्ट
सीएम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में विदेशी खरीदार भी आ रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे। सप्ताहांत में बड़ी भीड़ उमड़ने के आसार हैं। कहीं भी यातायात जाम न हो और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। बैठक में डीएम नोएडा ने बताया कि दूसरे दिन लगभग 49 हजार लोगों ने ट्रेड शो का अवलोकन किया।



