गाजीपुर : मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

गाजीपुर, 27 सितम्बर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध समाजसेवी व आध्यात्मिक पूज्य श्री सतपालजी महाराज की प्रेरणा और पूज्य श्री विजयजी महाराज जी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ।
तलवथवां क्षेत्र में हुए इस अभियान में समिति के सहयोग से कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महात्मा सुरेन्द्रानंद जी, विनोद कुमार ‘आदर्श’ (अध्यक्ष नगर पालिका गाजीपुर), जयप्रकाश (निजी सचिव, सांसद अफजाल अंसारी), समाजसेवी रूपेश सिंह, श्रीमती दुर्गावती देवी, मकरंद सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा सुदर्शनानंद जी ने किया। संचालन डॉ. संतोष यादव और धन्यवाद ज्ञापन समिति के पदाधिकारियों ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए महात्मा सुदर्शनानंद जी ने कहा कि पूज्य महाराज श्री सतपालजी का संकल्प है कि भारत कभी भी गंदगी से ग्रस्त न हो और प्रत्येक भारतीय अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक संकल्पित होकर गंदगी को समाप्त करने का प्रयास नहीं करेगा, तब तक स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रहेगा।
इस अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।



