Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : रक्तदान महादान: सेवा पखवाड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जरूरतमंदों के लिए बनी जीवनरेखा

रक्तदान महादान: सेवा पखवाड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जरूरतमंदों के लिए बनी जीवनरेखा

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

सूरजपुर। शहर के साधुराम सेवाकुंज में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर ने मानवता की मिसाल कायम की। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा। जिला कलेक्टर एस जयवर्धन व रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व और वाइस चेयरमैन ओंकार पांडे व कोषाध्यक्ष श्रवण जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे सेवा और समर्पण की भावना झलक उठी। शिविर में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, कलेक्टर एस. जयवर्धने और उप पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत ठाकुर, वनमंडल अधिकारी पंकज कमल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जिला पंचायत सदस्य लोकेश पैकरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कपिल देव पैकरा, पूर्व चेयरमैन रामकृष्ण ओझा, जिला सदस्य संदीप अग्रवाल, जिला सदस्य श्री अजय अग्रवाल (अज्जू), जिला सदस्य राजीव प्रताप सिंह, जिला सदस्य मनोज अग्रवाल (पिंटू), जिला सदस्य नीरज तायल, थलेश्वर साहू पूर्व नपा अध्यक्ष, कृष्ण कुमार गोयल(बल्लू) पूर्व मनोनीत अध्यक्ष नगर पंचायत शिवनंदनपुर, भाजपा जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, अशोक सिंह, संत सिंह, राजेश्वर तिवारी, डॉ एच एन चतुर्वेदी, अरविंद मिश्रा, विजय राजवाड़े, सत्यनारायण पैकरा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया। सुबह से ही लोग रक्तदान के लिए उत्साह के साथ पहुंचे। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग ने इस पुण्य कार्य में हिस्सा लिया, मानो हर बूंद रक्त के साथ एक नया जीवन संदेश दे रही हो। यह शिविर न केवल रक्त संग्रह का एक आयोजन था, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने का एक मंच भी बना। वहीं दूसरी तरफ रेडक्रॉस सोसाइटी ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि हर जरूरतमंद तक जीवन की यह डोर पहुंच सके। इसके साथ ही इस आयोजन ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात दिल से दिल तक जाती है, तो रक्त की हर बूंद एक नई जिंदगी की कहानी लिखती है।

“एक बूंद रक्त, एक नया जीवन”

रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने कहा, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। आज के इस आयोजन में शहरवासियों का उत्साह देखकर मन गदगद है। यह रक्त किसी माँ को उसका बच्चा, किसी बच्चे को उसका माता-पिता, या किसी परिवार को उनका अपनापन लौटा सकता है।उनकी बातों में मानवीय संवेदना की गहराई साफ झलक रही थी।

सेवा पखवाड़े का उद्देश्य भौतिक धरातल पर होता साकार

प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, सूरजपुर के लोग न केवल मेहनती हैं, बल्कि उनके दिल में सेवा का जज्बा भी है। यह शिविर समाज के लिए एक प्रेरणा है। कलेक्टर एस. जयवर्धने ने भी इस आयोजन को सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।

टीम वर्क की जीत

रेडक्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम ने दिनभर अथक मेहनत कर शिविर को सफल बनाया। मेडिकल स्टाफ ने रक्तदाताओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा। वाइस चेयरमैन ओंकार पांडे ने बताया कि इस रक्त से न केवल सूरजपुर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी।

इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आजाद भगत, डॉ मनोज साहू, डॉ अनीश खलखो, डॉ जग बंधन सिंह, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ सुशांत विश्वाश, डॉ जयराम साहू, सुखदेव पाव, श्रीमती आरती सपना तिर्की, शिव कुमारी, पी ख्रीष्ट तिर्की, दिनेश राजवाड़े, मनोज लहरे, रामशरण सिरदार, रामलाल राजवाड़े, ज्योति सिंह, अशोक सिंह, संतोष साहू, अंजलि साहू, मीना पैकरा, फिलिप्स टोप्पो, विंदेश गुप्ता, रवि सिंह, गणेश्वर सिंह, दिलेश्वर, सरोज कुमार, शेषनारायण, इमरान खान,लक्षण धारी सिंह, सी के महेश्वरी। मंच का सफल संचालन आरएचओ सुरेश गुप्ता तो वहीं आभार प्रदर्शन संदीप गुप्ता जिला संगठक रेड क्रॉस के द्वारा किया गया।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी टीम, मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज, इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग रिसर्च सेंटर एंड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज सूरजपुर, पार्वती नर्सिंग कॉलेज, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड्स, रक्षित निरीक्षक केंद्र पुलिस लाइन प्ररी, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर सहित विभिन्न सेवाभावी सामाजिक संगठनो के सम्माननीय जन बढ़ चढ़कर सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button