गाजीपुर : खबर का असर: जखनिया की सड़कों पर शुरू हुआ गड्ढा समतलीकरण कार्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/09/025को
खबर का असर: जखनिया की सड़कों पर शुरू हुआ गड्ढा समतलीकरण कार्य

गाजीपुर। खबर का असर एक बार फिर दिखाई दिया। मनिहारी-जखनिया-पद्दूपुर मार्ग पर कल प्रकाशित समाचार और उप जिलाधिकारी जखनिया के आश्वासन के बाद आज जेसीबी मशीन लगाकर गड्ढों को समतल करने का कार्य शुरू कर दिया गया।
बताते चलें कि कोतवाली भुड़कुड़ा से जखनिया बाजार तक सड़क की हालत लंबे समय से बदतर बनी हुई थी। गड्ढों में तब्दील सड़कों पर आवागमन कठिन हो गया था और आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कल उप जिलाधिकारी जखनिया ने खस्ताहाल सड़कों का पैदल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
त्योहारों को देखते हुए गड्ढा मुक्त अभियान का आदेश भी जारी किया गया है। इसी क्रम में आज जेसीबी से गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ हुआ, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
वहीं, जखनिया विधायक बेदी राम ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तुरंत गड्ढे भरने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होना चाहिए। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान आमजन व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से यह भी अपील की है कि मनिहारी की ओर से जो सड़क निर्माणाधीन है, उसे जखनिया से कोतवाली भुड़कुड़ा तक गिट्टी डालकर समतल कर दिया जाए ताकि यातायात सामान्य रूप से संचालित हो सके।
अब देखने वाली बात यह होगी कि उप जिलाधिकारी और विधायक के निर्देशों पर अधिकारी कितनी गंभीरता से काम करते हैं और जखनिया की सड़कें वास्तव में गड्ढा मुक्त हो पाती हैं या नहीं।



