लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
स्विमिंग पूल में नहाने गए इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लखनऊ में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की 35वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। वह पूर्व में चिनहट थाने में भी तैनात रह चुके हैं।
मामले की जानकारी से हड़कंप मच गया और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी सेंट्रल आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनका परिवार रास्ते में है और लखनऊ पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल पर जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीसीपी क्राइम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।


