Breaking Newsभारतराजनीति

यूपी में ‘सरयू से संगम’ तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, रोजगार और सामाजिक न्याय होगा मुद्दा

यूपी में ‘सरयू से संगम’ तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, रोजगार और सामाजिक न्याय होगा मुद्दा

आम आदमी पार्टी यूपी में ‘रोजगार दो सामाजिक न्याय दो’ के मुद्दे पर पदयात्रा करेगी। आप सांसद संजय सिंह ने युवाओं से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरयू से संगम तक पदयात्रा का आयोजन करेगी। यात्रा युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर की जाएगी। यात्रा की शुरुआत सरयू के तट से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को होगी और 15 नवंबर को संगम के तट पर समाप्त होगी। इसकी जानकारी आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी।उन्होंने यात्रा में युवाओं से शामिल होने का आह्वान किया है। आप सांसद ने कहा कि प्रदेश में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। युवाओं को रोजगार चाहिए लेकिन सरकार नहीं दे पा रही है। पेपर लीक आम हो गया है। वहीं, जातियों के आधार पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसलिए यात्रा का विषय ‘रोजगार दो सामाजिक न्याय दो’ रखा गया है। ये पदयात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगी जो कि 200 किलोमीटर की होगी।

ये बचत उत्सव नहीं चपत उत्सव हैआप सांसद ने जीएसटी की दरों में बदलाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा कि आठ साल तक देश की जनता को लूटा गया। उनसे 127 लाख करोड़ वसूल लिए गए और अब कह रहे हैं कि राहत देंगे। कहा कि ये बचत उत्सव नहीं चपत उत्सव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button