गाजीपुर : सेना के रिटायर्ड जवान ने की आत्महत्या

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/09/025को
सेना के रिटायर्ड जवान ने की आत्महत्या

जखनियां,गाजीपुर। कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र के झोटना गांव में मंगलवार की रात सेना के रिटायर्ड जवान देवानंद सिंह (55 वर्ष) पुत्र स्व. पारसनाथ सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि देवानंद सिंह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी शशिकला सिंह अपने मायके में रहती हैं जबकि पुत्र ज्ञानू सिंह (30 वर्ष) मुंबई में नौकरी करता है।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेज प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में तुड़वाकर शव को कब्जे में लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।



