Breaking Newsक्राइमभारत

गुरुग्राम : आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में एडवांस्ड वेस्टिब्युलर लैब का शुभारंभ

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में एडवांस्ड वेस्टिब्युलर लैब का शुभारंभ

हमें गर्व है कि हम गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में सबसे अत्याधुनिक वेस्टिब्युलर लैब का उद्घाटन कर रहे हैं। यह अत्याधुनिक सुविधा शरीर की संतुलन एवं स्थानिक दिशा-ज्ञान प्रणाली को प्रभावित करने वाले वेस्टिब्युलर विकारों के निदान और उपचार हेतु समर्पित है। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हमारा उद्देश्य है सटीक जांच और प्रभावी उपचार प्रदान करना, जिससे मरीजों को उन स्थितियों से राहत मिल सके जो अक्सर बिना पहचान के रह जाती हैं या ठीक से प्रबंधित नहीं हो पातीं।

वेस्टिब्युलर विकारों के लक्षण

इन विकारों के कारण अनेक लक्षण सामने आ सकते हैं, जैसे
चक्कर आना (Vertigo)

अस्थिरता और संतुलन की समस्या

सिर घूमने के साथ सिरदर्द

सिर हिलाने पर धुंधला दिखाई देना

बार-बार गिरना

ये समस्याएँ भीतरी कान (Inner Ear) या मस्तिष्क से जुड़ी विभिन्न स्थितियों के कारण उत्पन्न हो सकती हैं और दैनिक जीवन, सुरक्षा एवं जीवन-स्तर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं। अध्ययनों के अनुसार, जीवन के किसी न किसी चरण में लगभग 35% वयस्कों को चक्कर या वर्टिगो की समस्या होती है, जो इसे एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता का विषय बनाता है।

नई वेस्टिब्युलर लैब की विशेषताएँ
इन चुनौतियों का समाधान करने हेतु हमारी नई लैब उन्नत डायग्नॉस्टिक उपकरणों से सुसज्जित है, जैसे—

1. वीडियो निस्टैग्मोग्राफी (VNG) – आँखों की गति की जाँच कर वेस्टिब्युलर प्रणाली की असामान्यताओं का पता लगाना।
2. डायनैमिक विज़ुअल अक्यूटी (DVA) – सिर हिलने पर दृष्टि की स्थिरता बनाए रखने वाले वेस्टिब्युलर-ऑक्यूलर रिफ्लेक्स की जाँच।
3. सब्जेक्टिव विज़ुअल वर्टिकल (SVV) – मरीज की “ऊर्ध्वाधरता की समझ” का आकलन, जो संतुलन एवं दिशा-बोध से जुड़े विकारों की पहचान में सहायक है।

न्यूरोइक्विलिब्रियम के साथ साझेदारी

हमने न्यूरोइक्विलिब्रियम, जो विश्व की सबसे बड़ी वर्टिगो एवं चक्कर आने की क्लिनिक श्रृंखला है, के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग से हमें सटीक निदान और रोग-विशेष पुनर्वास कार्यक्रम (Vestibular Rehabilitation) उपलब्ध कराने की क्षमता मिली है। प्रत्येक मरीज की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किए गए ये कार्यक्रम संतुलन बहाल करने, चक्कर कम करने और जीवन-स्तर सुधारने में सहायक होते हैं।

आर्टेमिस हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता

आर्टेमिस हॉस्पिटल अपने मरीजों को सर्वोच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एडवांस्ड वेस्टिब्युलर लैब हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो वेस्टिब्युलर विकारों के निदान और उपचार को बेहतर बनाकर लोगों के जीवन-स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

यदि आपको चक्कर, असंतुलन या बार-बार गिरने जैसी समस्या हो रही है, तो आप आर्टेमिस हॉस्पिटल के हमारे विशेषज्ञों से परामर्श लें। अब हमारे पास सटीक कारण की पहचान और प्रभावी उपचार के लिए अत्याधुनिक साधन मौजूद हैं।
आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम – वेस्टिब्युलर देखभाल में अग्रणी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button