गाजीपुर : रेड ईगल साइक्लिंग अभियान का धामूपुर में भव्य समापन, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/09/025को
रेड ईगल साइक्लिंग अभियान का धामूपुर में भव्य समापन, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। 1965 भारत–पाक युद्ध की हीरक जयंती तथा स्ट्राइक वन व रेड ईगल डिवीजन के गठन के उपलक्ष्य में आयोजित रेड ईगल साइक्लिंग अभियान का सोमवार 22 सितम्बर 2025 को वीर शहीद सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, पीवीसी के पैतृक गाँव धामूपुर में भव्य समापन हुआ। यह अभियान भारत–पाक युद्ध के अमर नायक की शहादत और वीरता को नमन करने का अद्वितीय प्रयास रहा।
19 सितम्बर 2025 को प्रयागराज के ओल्ड कैंटोनमेंट स्थित वीर अब्दुल हमीद द्वार से शुरू हुए इस साइक्लिंग अभियान ने चार दिनों में उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से गुजरते हुए कुल 231 किलोमीटर की दूरी तय की। साइक्लिस्टों ने न केवल अदम्य शारीरिक सहनशक्ति का परिचय दिया, बल्कि भारत के युद्ध नायकों की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का संकल्प भी व्यक्त किया।
समापन अवसर पर जखनिया उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शहीद पुत्र जैनुल हमीद, ग्राम प्रधान सिकानू राम समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एसडीएम अतुल कुमार ने रेड ईगल डिवीजन के साइक्लिस्टों को उनकी प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस के लिए पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान रेड ईगल डिवीजन की टीम ने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं और भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही धामूपुर, देवकली स्थित हनुमान इंटर कॉलेज और जलालाबाद मां शारदा इंटर कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया, रैंक संरचना, अनुशासन और सेवा भावना पर प्रेरक व्याख्यान दिए गए।
मार्ग में प्रयागराज से धामूपुर तक युवाओं को “जॉइन इंडियन आर्मी” संबंधी पुस्तिकाएँ भी वितरित की गईं। यह अभियान न केवल 1965 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि है, बल्कि युवाओं को साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के उन आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा भी देता है, जिन्हें परमवीर चक्र विजेता सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद ने अपने जीवन से परिभाषित किया।
इस अवसर पर सौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुब्बा यादव, ग्राम प्रधान हरिकेश यादव, संजीत प्रजापति, शहीद के पुत्र जुनेद हमीद, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष समता बिन्द, डॉ. गुलशाद, श्रवण सिंह, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

