पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले, राहुल गांधी की भाषा जिहादियों जैसी

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले, राहुल गांधी की भाषा जिहादियों जैसी
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भाषा जिहादियों जैसी है। लोकतंत्र में भाषा की एक मर्यादा होती है जो कि राहुल गांधी के पास बिल्कुल नहीं है।
गोंडा जिले के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी की भाषा जिहादियों और आतंकवादियों जैसी है। पूर्व सांसद अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
राहुल गांधी के बयान कि वोट चोरी के पक्के सबूत हैं, हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, पर उन्होंने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं यह संसदीय भाषा नहीं है। उन्हें अगर कोई दिक्कत है। कोई घोटाला पकड़ा है तो उन्हें बताना चाहिए। उसकी चर्चा संसद में कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन यह जिहादी मानसिकता है। कभी शैतान बताते हैं, कभी सर तन से जुदा करने की बात करते हैं। अब बम फोड़ने वाली भाषा बोल रहे है। उन्होंने कहा कि वह अपनी भाषा का इस्तेमाल सोच समझकर नहीं करते हैं। लोकतंत्र में भाषा की एक मर्यादा होती है जो राहुल गांधी के पास बिल्कुल नहीं है।



