गाजीपुर : खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाल कृष्ण एण्ड सन्स, सिद्धार्थ गुप्ता के सहित दर्जनो प्रतिष्ठानो पर छापा मार एकत्र किये नमूने

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/09/025को
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाल कृष्ण एण्ड सन्स, सिद्धार्थ गुप्ता के सहित दर्जनो प्रतिष्ठानो पर छापा मार एकत्र किये नमूने
गाजीपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश पर दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/विशेष अभियान चलाकर कुल-06 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें दिनांक 21.09.2025 को महाजन टोली, न0पा0परि0, गाजीपुर स्थित बाल कृष्ण केशरी के प्रतिष्ठान मेसर्स-बालकृष्ण एण्ड सन्स से किशमिश एवं साबूदाना का 01-01 नमूना, मिश्रबाजार, गाजीपुर स्थित सिद्धार्थ गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स-गोल्डेन हर्ट से काला द्राक्ष (ब्लैक किशमिश) का 01 नमूना, आदर्श गॉव, गाजीपुर स्थित राजेश कुमार के प्रतिष्ठान मेसर्स-सौरभ टेªडर्स से तिन्नी चावल एवं सिंघाडा आटा का 01-01 नमूना, आदर्श गॉव, गाजीपुर स्थित कैलाश गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स-जय भगवती टेªेडर्स से मूगफली दाना का 01 नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-II गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, एवं विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।



