गोरखपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव के उपस्थिति में बैठक संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव के उपस्थिति में बैठक संपन्न
गोरखपुर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद गोरखपुर के कैंप कार्यालय तारामंडल गोरखपुर में प्रदेश सचिव जयप्रकाश गोविंद राव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया।बैठक में समस्त तहसीलों के तहसील अध्यक्ष महामंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने प्रतिभाग किया।बैठक में मुख्य रूप ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन गोरखपुर में कराने की चर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाने की बात कही गई। इसके साथ ही साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का हर तहसीलों में एक-एक ऑफिस हो एवं जिले पर भी एक जनपद स्तरीय ऑफिस की स्थापना हो ऐसी मांग पत्र शासन स्तर को भेजने की बात कही गई। अंत में प्रदेश सचिव जयप्रकाश गोविंद राव ने सभी पत्रकारों को संबोधित किया एवं उनकी मांग पत्रों को प्रदेश में उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक में तहसील सदर से अध्यक्ष पंकज पांडेय,महामंत्री अमित कुमार भारती,उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव प्रवक्ता इमरान खान, खजनी से अध्यक्ष रामअशीष त्रिपाठी,महामंत्री शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी,सहजनवा से ब्लॉक अध्यक्ष हरिगोविंद चौबे महामंत्री प्रधान प्रवासी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।



