गाजीपुर : श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/09/025को
श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

जखनियां,गाजीपुर।राष्ट्र नायक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संपूर्ण देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विविध आयोजन किए जा रहे हैं।आज श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भड़कुड़ा में “स्वच्छता पखवाड़ा” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शिवानन्द पाण्डेय द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाने से हुई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों संग महाविद्यालय परिसर, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं विभागीय भवनों में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही छात्रों के माध्यम से स्थानीय समुदाय में जाकर स्वच्छता जागरूकता रैली एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छ भारत और उच्च शिक्षा” विषय पर संबोधन में डॉ संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक सामाजिक मूल्यों के संवाहक होते हैं। स्वच्छता पखवाड़ा हमें यह सिखाता है कि स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ प्रदीप राय, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ संतोष यादव, डॉ विजयबहादुर यादव, अश्विनी सिंह, संजय सिंह, डॉ संजीव सेन सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ शेषनाथ यादव आदि उपस्थित थे।

