Breaking Newsभारत

गाजीपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों की बिंदुवार जांच, मनरेगा कार्य को मिली सराहना

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।20/09/025को

ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों की बिंदुवार जांच, मनरेगा कार्य को मिली सराहना

जखनिया (गाज़ीपुर)। जखनिया विकासखंड के नसरतपुर धिरजी गांव में 19 सितम्बर की दोपहर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागों की टीम ने मौके पर पहुँचकर बिंदुवार जांच की। शिकायतकर्ताओं हिंदलाल और मयंक उर्फ मोनू द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की गहन पड़ताल की गई।

अधिकारियों ने मनरेगा के तहत कराए गए मिट्टी एवं पक्कीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य से संतुष्टि जताई। जांच पूरी होने के बाद शिकायतकर्ताओं के हस्ताक्षर लिए गए और टीम गाज़ीपुर की ओर रवाना हो गई।

इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान रेखा, प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार एडवोकेट, समाजसेवी रामधार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने अधिकारियों के निरीक्षण का स्वागत किया और मनरेगा कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button