गाजीपुर : निर्माण काफी धीमी गति से होने से आम जनता संतुष्ट नहीं, चारों दिशाओं की सड़के हैं जर्जर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/09/025को
निर्माण काफी धीमी गति से होने से आम जनता संतुष्ट नहीं, चारों दिशाओं की सड़के हैं जर्जर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन जखनिया क्षेत्र की सडके कि स्थिति इसके विपरीत दिखाई दे रही है। मनिहारी, जखनिया, फद्दूपुर मार्ग पर टेंडर होने के बाद कार्य शुरू तो हुआ लेकिन निर्माण काफी धीमी गति से होने से आम जनता संतुष्ट नहीं है। सबसे विकराल समस्या जखनिया के अगल-बगल के 5 किलोमीटर की दूरी की सड़कों की है। चारों दिशाओं में जिधर जाएंगे सड़क गद्दायुक्त ही मिलेगा।वहीं कोतवाली भुड़कुड़ा से तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय पशु अस्पताल, ब्लॉक, ग्राम न्यायालय और बाजार तक जाने वाली सड़कें पुरी तरह जर्जर हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जखनिया सर्वदलीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कई बार पत्र व फोन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि दुर्दशाग्रस्त सड़कों के कारण लोगों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है, जबकि सरकार गड्ढामुक्त सड़क का दावा कर रही है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के दो दिन पहले भी अगर सड़कों की मरम्मत नहीं होती, तो नवरात्रि जैसे बड़े पर्व पर आने-जाने में भारी असुविधा होगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन सरकार के आदेशों को गंभीरता से लेते हुए जखनिया की सड़कों को दुरुस्त कराता है या फिर इस मामले को एक बार फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।



