लखनऊ सीएम योगी ने किया पुस्तक मेले का शुभारंभ, बोले – सभी छात्र कम से कम एक पुस्तक तो यहां से जरूर ले जाएं

लखनऊ सीएम योगी ने किया पुस्तक मेले का शुभारंभ, बोले – सभी छात्र कम से कम एक पुस्तक तो यहां से जरूर ले जाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती पुस्तक मेले का शुभारंभ कर विद्यार्थियों से पुस्तक खरीदने की अपील की साथ ही उनसे स्मार्ट फोन की जगह एक घंटा किताबें पढ़ने की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में गोमती पुस्तक मेले का उद्धाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने वहां पर मौजूद बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पुस्तकें वितरित कीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ये पुस्तक मेला नौ दिनों तक चलेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में करीब 20 हजार छात्र हैं और मैं तो चाहूंगा कि यहां का हर छात्र कम से कम एक पुस्तक तो जरूर लेकर जाए। पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं।उन्होंने कहा कि मैं तो युवाओं को कहूंगा कि पांच-छह घंटे स्मार्ट फोन पर देने की जगह अगर एक घंटा रचनात्मक पुस्तक को देंगे तो कल्याण हो जाएगा।



