गोरखपुर मनबढ़ों ने पूर्व डिप्टी मेयर की दुकान पर चलाया बुलडोजर, गिराई दुकान- भड़के व्यापारी

गोरखपुर मनबढ़ों ने पूर्व डिप्टी मेयर की दुकान पर चलाया बुलडोजर, गिराई दुकान- भड़के व्यापारी
Poचिरंजीव चौरसिया ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि हजारीपुर स्थित दुकान लंबे समय से थी। कुछ लोगों ने दुकान खरीदने का दावा किया और कब्जा करने की नीयत से दुकान को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया। आरोप है कि इस दौरान दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात भी लूट लिए गए।
कोतवाली क्षेत्र के हजारीपुर में बृहस्पतिवार की देर रात मनबढ़ों ने बुलडोजर लगाकर एक दुकान को ढहा दिया। शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पूर्व डिप्टी मेयर चिरंजीव चौरसिया ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कई व्यापारी उनके घर पहुंच गए और सामूहिक रूप से कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध जताया। पुलिस ने आरोपी दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिरंजीव चौरसिया ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि हजारीपुर स्थित दुकान लंबे समय से थी। कुछ लोगों ने दुकान खरीदने का दावा किया और कब्जा करने की नीयत से दुकान को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया। आरोप है कि इस दौरान दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात भी लूट लिए गए।
संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता ने घटना की निंदा की। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक रोजाना रात को कारखाने में ही सोते थे। उन्हें आशंका है कि आरोपी हत्या की नीयत से दुकान ढहाने पहुंचे थे। 12 लोगों ने बुलडोजर के साथ अचानक हमला बोला और पूरी दुकान को जमींदोज कर दिया।व्यापार मंडल ने शुक्रवार को थाने पर विरोध दर्ज कराते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही शनिवार सुबह 11 बजे प्रतिनिधिमंडल के एसएसपी से मिलने की घोषणा की गई है। व्यापारियों का कहना है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



