परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,शिक्षको का भी किया समर्थन

परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,शिक्षको का भी किया समर्थन
*वेतन/पेंशन के अभाव में भूखमरी झेल रहे हैं जल निगम के कर्मचारी*:– रूपेश
गोरखपुर
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की नीतियों को समर्थन किया, परिषद एवं शिक्षकों की संयुक्त टीम ने आज जिलाधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एवं स्थानीय समस्याओं के निस्तारण संबंधी अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के बारे में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि वह नियुक्त शिक्षकों को टेट TET की परीक्षा से मुक्त करें क्योंकि शिक्षक अपनी योग्यता की परीक्षा पूर्व में ही दे चुका है इसलिए अब उसे दोबारा परीक्षा देने का कोई औचित्य नहीं बनता है उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जल निगम के कर्मचारियों/पेंशनरों को विगत 7 महीने से वेतन/पेंशन नहीं मिली है जिससे जल निगम के कर्मचारी और पेंशनर भुखमरी झेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि दशहरा और दीपावली का त्योहार आने वाला है ऐसे समय में उनके वेतन पेंशन का बजट देकर इन कर्मचारियों के भी त्यौहार मनाने की व्यवस्था कर दीजिए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसके साथ ही माने मुख्यमंत्री जी कर्मचारियों की सभी सहमत बने मांगों को भी त्यौहार के पूर्व पूरा करने की कृपा करें। जिलाधिकारी को दिए स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन दिया गया जो की निम्नवत है:–
1. प्रत्येक विभाग में आहरण वितरण अधिकारी को दिशा निर्देशित करते हुए प्रत्येक माह के 01 तारीख को कर्मचारियों के खाते में वेतन आहरित कराया जाए।
2. एनपीएस/ जीपीएफ पासबुक को अपडेट कराया जाएl
3. पंडित दीनदयाल कैशलेस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों का शत प्रतिशत हेल्थ कार्ड बनवाया जाए तथा सभी विभागों को आहरण वितरण अधिकारी को दिशा निर्देशित करेंl
4. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड योजना के अंतर्गत सभी एलाट हॉस्पिटलों को निर्देशित करें की योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएl
5. कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे को विभाग में जमा करने की तिथि से समय बाध्यता करते हुए एक माह में भुगतान कराया जाए ।
6. प्रत्येक विभागों में कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराया जाए l
7. प्रत्येक विभाग में सर्विस बुक का सत्यापन कराया जाए l
8. लोग निर्माण विभाग में फील्ड के कर्मचारियों का सर्विस बुक के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर सही ढंग से अपडेट कराया जाए।
9. ऑनलाइन ए.सी.आर की जो नई व्यवस्था इस साल लागू की गई है किसी कारणवश ऑनलाइन पोर्टल बंद हो गई है जिस कारण आधे से ज्यादा कर्मचारियों का ऑन लाइन ए.सी.आर नहीं भरा जा सका है कृपया ऑनलाइन पोर्टल को खुलवाने की कृपा करे ।
10. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एक मान्यता प्राप्त संगठन है और जनपद के सभी विभागों का प्रतिनिधित्व करता है महोदय गोरखपुर जनपद में इस संगठन का कोई कार्यालय नहीं है कृपया किसी सरकारी भवन में परिषद का कार्यालय आवंटित करने की कृपा करें।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक अशोक कुमार पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल उपाध्यक्ष अनूप कुमार राजेश मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव अनिल द्विवेदी कोषाध्यक्ष इजहार अली राजू कुमार रामधनी पासवान निसार अहमद सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा दुबे महामंत्री सुनील सिंह अनिल कुमार गुप्ता अमित मिश्रा ज्ञान प्रकाश राय, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे महिला शाखा की जिलाध्यक्ष आकांक्षा सिंह रणधीर सिंह सहित तमाम कर्मचारी शिक्षक उपस्थित रहे।



